नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में घर घर जाकर दी जानकारी
प्रवीण सोनी
सारनी -भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के बूथ क्रमांक 41 42 43 44 45 46 में भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के द्वारा नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में घर घर जाकर बूथों की सामूहिक बैठक लेकर सभी बूथ के लोगों को जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 जो भारत सरकार ने पारित किया है।
इसमें इस्लामिक देश पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से जो धार्मिकता के आधार पर शरणार्थी भारत में प्रवेश किए हैं उन सभी को नागरिकता का अधिकार प्रदान किया गया है जिसके अंतर्गत उन सभी शरणार्थियों को भारत में स्वतंत्रता पूर्वक रहकर अपनी बात रखने का अधिकार दिया गया है इस्लामिक देशों के द्वारा पीड़ित ऐसे लोगों को अधिकार देने की बात पूर्व की सरकार करती रही परंतु लोगों ने सिर्फ वक्तव्य रखा और भाषण दिया अधिकार लोकतंत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की द्वारा दिया गया पूरे भारतवर्ष में कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा इस बिल के संदर्भ में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है और देश में अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी निर्णय लिया कि भारत के रहने वाले हर बूथ अथवा मतदान केंद्र के सभी के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस संशोधन बिल के विषय में वास्तविकता से जनता को अवगत कराएगी और उसी तारतम्य में भाजपा मंडल सारणी में आज का कार्यक्रम संपन्न कराया गया इसके पश्चात मंडल सारणी के शोभापुर सेक्टर के 7 वार्डों में पाथाखेड़ा सेक्टर के 16 वार्डों में एवं सारणी के बचे हुए सभी वार्डों में इस कार्यक्रम को लगातार 20 तारीख तक संचालित किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद सुनीता मुकेश यादव वार्ड नंबर 5 के पार्षद रेवाशंकर मगरदे महिला मोर्चे की मंडल महामंत्री मीरा गवांडे पूर्व पार्षद अनिता दवंडे बूथ के अध्यक्ष मुकेश यादव मारुति पांसे धर्मेंद्र सोनारे रमेश हारोड़े गोलू राजपूत राहुल कापसे प्रवीण सोनी विनी राय संतोष ठाकुर संदीप वर्मा विनय मदने मुलेश रणित शिबू सिंह भूपेंद्र बड़ोनिया डॉ गायकवाड रूपलाल बेलवंशी नत्थू देशमुख सहित सभी कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे