नकली घी फैक्ट्री पर छापा , 200 किलो घी के साथ बनाने का सामान जब्त आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता सुनील यादव
कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहा मोहन मेडिकल के सामने एक घर पर खाद्य विभाग की टीम के साथ कोतवाली पुलिस की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए 200 किलो नकली घी जब्त कर एक आरोपी को अरेस्ट किया है।
अजय बहादुर सिंह – टीआआई
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गर्ग चौराहा के पास मोहन मेडिकाल के सामने एक घर मे गोकुल पंजवानी नामक व्यक्ति लंबे समय से नकली घी बना गांव देहात व मार्केट में नकली घी की बिक्री करता है जिस सूचना पर कोतवाली पुलिस बल व खाद्य विभाग की टीम के साथ दबिश दी।
मौके से 200 किलो नकली घी के साथ घी में मिलने वाले कैमिकल सहित एक गैस सिलेंडर जब्त कर आरोपी गोकुल पंजवानी को अरेस्ट थाने लेकर पहुँची ओर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है…वही खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मिलावटी घी का सेंपल ले उसकी जांच के लिए भोपाल भेजी जा रही है और जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
संजय गुप्ता – खाद्य सुरक्षा अधिकारी कटनी