विकास की गति को हमें रखना है जारी : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर में 52 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
भोपाल -ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड 3 में सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास की गति को हमें जारी रखना है। विधानसभा के चारों ओर फोर लेन रिंग रोड बनाई जा रही है, जिससे यातायात सुगम हो सके। श्री तोमर ने कहा कि मैं कल भी आपका सेवका था, आज भी सेवक हूँ और कल भी अपका सेवक रहूँगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं से कार्य का भूमि- पूजन कराया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को क्वालिटी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
जिन विकास कार्यों का भूमि-पूजन हुआ, उनमें वार्ड 3 विनय नगर सेक्टर 4 में मोहिते गार्डन के सामने इन्द्रापुरकर जी वाली गली में 28 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ बनाई जाएगी। खटके साहब की छत्री में 18 लाख 36 हजार रूपये की लागत से सीसी, फर्श एवं नाली निर्माण किया जाएगा। विनय नगर सेक्टर 4 में स्थित पार्क में 5.90 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य किया जाएगा।