आफत बनी बारिश बेमौसम बरसात ने उड़ाई किसानों की नींद
राजेश साबले
खेड़ी सावलीगढ़ -आफत बनी बारिश बेमौसम बरसात से किसानों की नींद हराम कर दी है गेहूं की फसल पककर तैयार हैं और यह मौसम किसानों को जीने नहीं दे रहा है। इस बरसात ने गुड़ बनाने वाले किसान को भी चिंतित कर दिया है। ऐसी बरसात में गुड़ बनाने का काम बंद हो जाता है और मजदूरों को बगैर काम किए ही मजदूरी देना पड़ता है। जिससे किसानो को दुगना नुकसान उठाना पड़ता है। बिन मौसम बारिश होने से किसानों के सारे कम बंद हो जाते हैं , और बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। इस आफत भरी बारिश में गनीमत है कि ओले नहीं गिरे नहीं तो टमाटर ,बटना और चने को काफी नुकसान पहुंचता। बिन मौसम बारिश होने से मौसम में भी ठंडक आ गई है।