scn news india

सेना के जवान शैलेन्द्र सिंह तोमर का सड़क दुर्घटना में निधन,शोक की लहर

Scn news india

कर्नल सहाब  नरेन्द्र सिंह तोमर जी के भतीजे इंडियन आर्मी के जवान शैलेन्द्र सिंह तोमर सर्वा गांव के बेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया। पिंटू तोमर ने बताया की श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर तीन दिनों पहले ही गाँव आये थे। उनके निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

भारत माता का वीर सपूत अपने पीछे अपने दो मासूम बेटों, छोटे भाई बहन सबसे ज्यादा प्यार करने वाली मां और अपनी जीवन साथी को विकराल दुख की घडी में छोड गये। उनकी अंतिम बिदाई में भारी जान सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने नम आंखों से लाडले बेटे को अंतिम बिदाई दी।