सेना के जवान शैलेन्द्र सिंह तोमर का सड़क दुर्घटना में निधन,शोक की लहर
कर्नल सहाब नरेन्द्र सिंह तोमर जी के भतीजे इंडियन आर्मी के जवान शैलेन्द्र सिंह तोमर सर्वा गांव के बेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया। पिंटू तोमर ने बताया की श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर तीन दिनों पहले ही गाँव आये थे। उनके निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
भारत माता का वीर सपूत अपने पीछे अपने दो मासूम बेटों, छोटे भाई बहन सबसे ज्यादा प्यार करने वाली मां और अपनी जीवन साथी को विकराल दुख की घडी में छोड गये। उनकी अंतिम बिदाई में भारी जान सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने नम आंखों से लाडले बेटे को अंतिम बिदाई दी।