लाडो फाउंडेशन द्वारा सार्वजनिक प्याऊ एवं भंडारे का आयोजन
अल्केश साहू
समाजसेवी आशु किलेदार ने किया शुभारंभ
बैतूल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लाडो फाउंडेशन द्वारा सार्वजनिक प्याऊ एवं भंडारे का शुभारंभ आदरणीय आशु किलेदार समाजसेवी ने बेटियों का पूजन कर रिबीन काटकर शुभारंभ किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से सहयोगी श्री नामदेव गारवे, प्रकाश गाडगे,एवं सुमित देशमुख,अंकित विश्वकर्मा, अभय भागबोले,सतीश विश्वकर्मा,रोहित राठौर,मोहन गुप्ता,राहुल रघुवंशी,गिरधर राव सकरे राहुल यादव मौजूद रहे