बैतूल

लाडो फाउंडेशन द्वारा सार्वजनिक प्याऊ एवं भंडारे का आयोजन

Scn news india

अल्केश साहू 
समाजसेवी आशु किलेदार ने किया शुभारंभ 
बैतूल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लाडो फाउंडेशन द्वारा सार्वजनिक प्याऊ एवं भंडारे का शुभारंभ आदरणीय आशु किलेदार समाजसेवी ने बेटियों का पूजन कर रिबीन काटकर शुभारंभ किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से सहयोगी श्री नामदेव गारवे, प्रकाश गाडगे,एवं सुमित देशमुख,अंकित विश्वकर्मा, अभय भागबोले,सतीश विश्वकर्मा,रोहित राठौर,मोहन गुप्ता,राहुल रघुवंशी,गिरधर राव सकरे राहुल यादव मौजूद रहे