Jpl 2022 सीजन फर्स्ट वेटरन वर्ग की यह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

Scn news india

जनता नगर बाईपास चौक में आयोजित की जा रही Jpl 2022 सीजन फर्स्ट वेटरन वर्ग की यह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के  मीडिया प्रभारी सिराज कुरैशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के आज दो मैच खेले गए पहला मैच Jass 11 🆚 पैंथर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें पैंथर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों पर 132 रन बनाए और Jass 11 को 133 का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम Jass11 मात्र 82 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई और यह मैच पैंथर क्लब ने 50 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच बँटी यादव रहे l
आज का दूसरा मैच सिवनी बॉयज सिवनी बी और यलगार क्लब के मध्य खेला गया जिसमें यलगार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का लक्ष्य वॉइस क्लब को दिया जिसमें गन्नू माना ठाकुर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 18 बोलों पर 67 रनों का योगदान दिया 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिवनी बॉयज सिवनी मात्र 86 रन ही बना पाई और यह मैच यलगार क्लब ने 78 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे गन्नू माना ठाकुर l