मंडला

सडक किनारे मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Scn news india

योगेश चौरसिया की रिपोर्ट 

मंडला जिले के बम्हनी बंजर थानांतर्गत ग्राम काता माल के ग्रामीणों ने सुबह आज सुबह एक शव पडा देखा जिसकी सूचना तत्काल बम्हनी पूलिस को दीगई बम्हनी बंजर पुलिस ने मौके पर पंहुच अज्ञात शव की पहचान कराने की कोशिश की गई तो शव की पहचान बालाघाट जिले के परसवाडा निवासी सुरेश बलिया के रुप में हुई हालांकि शव पर चोट के भी निशान हैं जिसे देखकर लगता है कि हत्या की गई है और म्रतक सुरेश की पत्नी और पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है बम्हनी पुलिस द्वारा पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।