सडक के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण 2018 से की जा रही सडक़ निर्माण की मांग
योगेश चौरसिया की रिपोर्ट
- सडक के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
- 2018 से की जा रही सडक़ निर्माण की मांग
- सुबह 10 बजे से ग्रामीणों ने किया रोड जाम जो अभी तक जारी
मंडला जिला मुख्यालय से महज बारह किलोमीटर की दूरी और मंडला छिंदवाड़ा स्टेट हाईवे से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लिमरुआ के ग्रामीण आज फिर एक बार सडक के लिए सड़क पर उतर कर मंडला छिंदवाड़ा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया ग्रामीणों में जमकर नाराजगी देखी गई लिमरुआ ग्राम से आज सडक पर जाम लगाने महिलाओं के साथ स्कूली बच्चे भी रहे ग्रामीणों का कहना है 4 साल से हम सड़क की मांग शासन प्रसासन से कर रहे हैं
आज के पहले भी हम लोंगो ने सडक पर प्रदर्शन किया था जिसमें अतिशीघ्र सडक निर्माण का आश्वासन दिया गया था परन्तु आज तक उस पर अमल नही किया गया ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक जिले के दो सांसद राज्यसभा व लोकसभा सभी को आडे हाथों लिया ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिला कलेक्टर आकर हमें सडक स्वीकृत का आश्वासन नंही देती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।