बैतूल

झल्लार पुलिस ने पकड़ा 7 साल पुराना वारंट

Scn news india

विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो

जिला बैतूल एसपी सुश्री शिमला प्रसाद के निर्देशानुसार तथा झल्लार थाना प्रभारी श्री दीपक पराशर के मार्गदर्शन में एएसआई श्री शैलेंद्र वर्मा द्वारा पशु अत्याचार अधिनियम आरोपी शदीद पिता अजीज खा. अपराध क्रम.4.6.9 निवासी नंदरवाडा थाना सिवनी मालवा को कल रात गिरफ्तार किया। जो की विगत 7 वर्षो से फरार था। जिसे एएसआई शैलेंद्र वर्मा, आरक्षक सोनू काजले क्र.694, महिला आरक्षक राखी कुमरे क्र.657 गिरफ्तार करने में सफल रहे। जिसे आज भैंसदेही न्यायालय  में पेश किया जाएगा।