भोपाल

विधायक पीसी शर्मा ने कटे बिजली कनेक्शनों को तत्काल जुड़वाया

Scn news india

मनोहर

बिजली विभाग की कार्यवाही को ज्यादती बताते हुए फिर पूर्व मंत्री व् विधायक पीसी शर्मा का आक्रामक रूप देखने को मिला श्री शर्मा को अर्जुन नगर के रहवासियों द्वारा  बिजली काटे जाने की सूचना मिलने पर वे तत्काल मौके  पर पहुँचे और  सम्बंधित बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल बिजली कनेक्शनों जुड़वाया। उन्होंने कहा की अभी जब छात्रों की परीक्षा का समय चल रहा है, ऐसे में रात के समय बिजली कनेक्शन काटना अनुचित है, बच्चों की पढाई बाधित होगी  बिजली विभाग थोड़ा संयम बरते।