बरही क्षेत्र से लापता हुआ दतिया का ग्रामीण, साथी ने बरही थाना में गुमशुदगी कि रिपोर्ट कराई दर्ज
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिला के बरही थाना क्षेत्र के उबरा टोल प्लाजा समीप से एक व्यक्ति कि गुम हो जाने कि बरही थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है
गुम हुए ग्रामीण के साथी ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम अमाहा थाना दबोह तहसील लहार जिला भिण्ड ने बताया कि हम अपने गांव के आसपास के करीब 50 लोग अमरकंटक से अपने गाँव दबोह तक कांबड़ यात्रा निकालते हुए दिनांक 20-02-22 को अमरकंटक पहुंचे थे अमरकंरक से दिनांक 21-02-22 को काबड़ यात्रा प्रारम्भ किये थे। दिनांक 24-02-22 को सुबह 4:30 बजे बरही पहुंचे काबड़ यात्रा में 2 शिफ्टों में कामड़ लेकर चलते हैं। दिन सिप्ट का साथी कल्लू पाल पिता हरिकिशन पाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बोदर थाना पण्डोखर जिला दतिया का जो पीकअप पर आराम कर रहा था जो सुबह 6:30 बजे टोल नाका के पास से बिना बताये कहीं चला गया है तलाश पर पता नहीं चला वह अपने पास कोई मोबाइल भी नहीं लिया है जिस मामले कि गुमसुदा ग्रामीण का साथी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ बरही थाने पहुंचकर गुमसुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसपर बरही पुलिस गुमसुदा हुए व्यक्ति कि तलाश में जुट चुकी है।
कन्हैया शर्मा गुमसुदा का साथी