कटनी

21 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार ,पुलिस ने दी दबिश,315000 का गांजा जप्त

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया के निर्देशन में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही व उनकी धरपकड़ की जा रही है इसी के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र में सुरेश तिवारी अपने घर में मादक पदार्थ गांजा रखें हुए हैं गांजे की अवैध रूप से बिक्री उक्त आरोपी द्वारा लगातार की जा रही थी.

जिसकी सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह को तत्काल टीम गठित करने के निर्देश मिले व कार्यवाही करने कहा गया। जहां पुलिस ने सुरेश पिता शेषधर तिवारी उम्र 35 वर्ष के सिविल लाईन स्थित घर में दबिश दी। आरोपी द्वारा घर में छुपा कर रखा हुआ 21 किलो 300 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद कर लिया है गांजे की अनुमानित कीमत 315000 बताई जा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।