मंडला

जंगल मे 2 साल की मादा बाघ का मिला शव

Scn news india

मंडला से योगेश चौरसिया की रिपोर्ट 

मंडला के मोहगाँव प्रोजेक्ट के अंतर्गत नैनपूर रेंज के जंगलों मे  मादा बाघ का शव मिला ,मादा बाघ की उम्र  लगभग 2 साल बताई जा रही है,,
प्रबन्धन द्वारा मादा बाघ की मौत क़ा कारण कटई घास के नुकीले सिरे क़ा शरीर मे घुसना बताया गया है ,,,,,,,मादा बाघ के सभी अंग सुरक्षित  बताए गए है
मौके पर मोहगाँव प्रोजेक्ट कीं टीम पहुंची जांच के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव का दाह संस्कार कराया गया।