scn news india

रामजीढाना – चित्रकला & गीत से मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

Scn news india

विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो

भैंसदेही विकास खंड के अंतर्गत & टप्पा तहसील झल्लार से 2 कि. मी. की दूरी में प्राथिमक शाला ग्राम रामजीढाना में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस चित्रकला & गीतों से मनाया।
विद्यालय के छात्रो द्वारा देश के सानिध्य में चित्र बनाकर तथा देश गीत गाकर मातृभाषा दिवस मनाया गया। बता दे की शिक्षिका श्रीमती कमला दांवडे का विशेष मार्गदर्शन रहा। साथ ही वह नई नई प्रतिक्रियाओं से बच्चो का भविष्य उज्जवल बनने हेतु जुटी हुई है।