लोहा भरकर जा रहा ट्रक पुलिया में गिरने से हुआ चूर चूर
राजेश साबले तहसील ब्यूरो
रायपुर से लोहा भरकर इंदौर जा रहा ट्रक ग्राम पंखा के पास स्टोन केसर के नजदीक पुलिया में गिरने से चूर चूर हो गया। घटना सुबह की बताई जा रही है जहां ट्रक रायपुर से इंदौर जा रहा था तो नींद में होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया से टकराने के बाद नाली में जा गिरा घटना मे ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोट आई है और वह सुरक्षित हैं ट्रक के नाले में गिरने के बाद ट्रक को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है नाले में गिरने के बाद ट्रक के सामने के दोनों पाइए भी ट्रक से अलग हो गए थे और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आमला पुलिस मौके पर पहुंची।