डिप्टी कमिश्नर जेपी यादव ने चिल्कापुर विद्यालय का निरीक्षण कर जताई खुशी
धनराज साहू ब्यूरो
जनभागीदारी से किए जा रहे निर्माण कार्य को बताया अनुकरणीय एवं ऐतिहासिक
आदिवासी विकास विभाग के नर्मदा पुरम संभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री जे पी यादव इन दिनों बैतूल जिले के दौरे पर है जिले में उनके द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में नर्मदापुरम संभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री जे पी यादव अचानक भैंसदेही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्कापुर पहुंच गए जहां उन्होने विद्यालय का निरीक्षण कर वहां पर जनभागीदारी से किए जा रहे फिजिक्स ,केमिस्ट्री व बायोलॉजी की तीन ई-लेबोरेटरीज एवं ई-लाइब्रेरी का बारीकी से अवलोकन किया तथा प्रगतिरत कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस कार्य को एक ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय कदम बताते हुए विभाग के लिए एक मिसाल बताया।
उन्होंने इस कार्य के लिए विद्यालय के प्राचार्य संदीप राठौर,उनके पूरे स्टाफ तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं व पालकों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय भ्रमण के पश्चात डिप्टी कमिश्नर श्री यादव ने अपनी कलम से जो लिखा वह तारीफ- ए- काबिल है उसका हूबहू उल्लेख इस प्रकार है-
जहाँ चाह…
वहां राह…
=================
बैतूल जिले का हमारा विभागीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलकापुर ( ब्लॉक – भैंसदेही ) के प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप राठौर के कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति के चलते 80 % जन सहयोग प्राप्त कर विद्यालय मे
तीन बेहतरीन प्रयोगशालाऐं.. Chemistry, physics, biology,
**एक सुसज्जित library निर्मित जिसमे syllabus की books, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं JEE, NEET की books तथा अन्य प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैँ निर्मित की गईं I
*इन Iसभी rooms को ceilings और LED lights से सुसज्जित किया I विधिवत racks बनाई गईं I
**chemistry की हर एक table पर sync aur running water की उपलब्धता सुनिश्चित की गई I सभी प्रकार के उपकरण और केमिकल्स उपलब्ध हैI
** विद्यालय के मुख्य दरवाजे के सामने मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गई I
यह सब कार्य आज शाम को स्कूल भ्रमण के दौरान देखे गए I मन प्रसन्न हुआ I अन्य स्कूलों के लिए यह अनुकरणीय हैं…. I
डीप्टी कमिश्नर श्री यादव ने इस लेख के साथ ही स्वयं अपने कैमरे में कैद विद्यालय के उक्त सराहनीय कार्यो के फोटोग्राफ्स भी शेयर कर प्रसन्नता जाहिर की है। वे फोटोग्राफ्स भी इस समाचार के साथ यहां प्रकाशित किए जा रहे हैं।
विभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री यादव के उत्साह भरे इस लेख से जहां प्राचार्य संदीप राठौर सहित पूरा स्टाफ अति प्रसन्न है वहीं उनके इस उत्साहवर्धक लेख से पूरे विद्यालय स्टाफ का सम्मान बड़ा है। जिससे स्टॉफ को कार्य करने में संबल मिलेगा जिसके चलते इस प्रगतिरत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने में और अधिक गति मिलेगी। सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने डिप्टी कमिश्नर श्री जेपी यादव द्वारा विद्यालय में प्रगतिरत कार्यों के बारीकी से अवलोकन किए जाने तथा उनके द्वारा कार्य की सराहना किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार जताया है। श्री साहू ने विद्यालय के विकास के लिए प्रशासन के साथ ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भी हर संभव मदद किए जाने हेतु आश्वस्त किया है।