मैहर के अमदरा थाना अंतर्गत मंदिर में आग लगाने का सी सी टी वी वीडियो हुआ वायरल
सतना से कामता तिवारी की रिपोर्ट
मैहर के अमदरा थाना अंतर्गत मंदिर में आग लगाने का सी सी टी वी वीडियो वायरल ही रहा है। बताया जा रहा है कि आमदरा थाना क्षेत्र का 12 फरवरी का है। जहाँ विगत दिनों पवन नाम के युवक द्वारा आमदरा के श्री कृष्ण मंदिर के अंदर घुसकर मंदिर का दरवाजा तोड़ पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मूर्ति के ऊपर भी कुछ छिड़काव कर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी आज मंदिर के मालिक जो बाहर सागर मे रह रहे उन्होंने विहिप बजरंग दल संगठन के माध्यम से बजरंग दल सतना के विभाग संयोजक महेश तिवारी को दी गई। आमदरा मे निवासरत मैहर विश्वहिंदू परिषद के जिला अर्चक पुरोहित आमदरा थाने मे मंदिर के पुजारी और उमेश सिंह ठाकुर जिन्होंने मंदिर निर्माण कराया मौके पर पंहुचे। उन्होंने चेतावनी देते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन से असमाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग की है। अन्यथा उग्र प्रदर्शन करने की बात कही। हालांकि जानकारों की मानें तो वह युवक विक्षिप्त अवस्था का है।