भोपाल

युवाओं के लिए रोजगार का अवसर-बिजली कंपनियों में होगी करीब 500 से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती

Scn news india

एड.फैजान पटेल 

भोपाल- इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कर चुके प्रदेश के सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार का अवसर

बिजली कंपनियों में होगी करीब 500 से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती

ऊर्जा विभाग की 5 बिजली कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 500 पदों पर की जाएगी भर्ती

AE के पदों पर गेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों को लिया जाएगा वही
JE के लिए पीईबी करवाएगा परीक्षा

8 साल बाद इतने पदों पर हो रही है

भर्ती ऊर्जा विभाग जुटा तैयारियों में