बैतूल

ग्रामीणों ने की नागढ़ाना में हनुमानजी की स्थापना

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- मोहरखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा नागढ़ाना में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की शुबह ग्रामीणों द्वारा डिण्डी यात्रा निकाली ग्राम देवता का पूजन किया गया व ग्राम के सभी मन्दिरों में ध्वजा चढ़ाई पूजन किया गया यहाँ के ग्रामीण मिनेश कोसे का मानना है की कई वर्ष पहले इस स्थान पर बस्ती थी लोग यहाँ रहते थे।

लेकिन अब यह स्थान वीरान हो चूका है इस क्षेत्र से जब भी लोग आना-जाना करते है तो उन्हें उस स्थान पर अद्रस्य शक्ति का आभास होता है ग्रामीणों ने जब इस बारे में जानकारी निकाली तो उन्हें कुछ संत महात्माओं ने हनुमान जी की मूर्ति स्थापना करने को कहा सभी ग्रामीणों ने मिलकर महाराज धनारामजी मायवाड़ जम्बाड़ी के मार्ग दर्शन में गायत्री परिवार के रामकिशोर बनखेडे करजगाँव के द्वारा हनुमान जी की मूर्ति विधि विधान से हवन पूजन कर नगढ़ाना में स्थापित की स्थापना के पश्चात सभी ग्रामीणों को भोजन प्रसादी वितरण की गई।