खबर का असर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्राचार्य को फटकारा कहा भ्रम ना फैलाएं
दतिया से विकास सेन की रिपोर्ट
एक बार फिर एससीएन न्यूज इंडिया के खबर का असर सामने आया है। शांति पूर्ण क्षेत्र दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीजी कालेज में हिजाब बेन को ले कर चस्पा किये आदेश पर प्राचार्य को फटकार लगाते हुए प्रदेश में सौहाद्र ना बिगाड़ने का एक बड़ा सन्देश दिया है। दरअसल हिंदूवादी संगठनों ने कॉलेज में प्रदर्शन भी किया था । जिसे लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य ने एक नोटिस सूचना पटल पर चस्पा किया था। जिसमें हिजाब या बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में उठने वाले भ्रम मामले का पटाक्षेप कर दिया। वही प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है। श्री मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है Hijab पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं।