बड़ी खबर – टनल निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा,मजदूरों के जमीन में दबने की आशंका -सीएम ने बनाये रखी नज़र

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव कटनी 

  • स्लीमनाबाद में देर रात तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
  • 3 लोगो को सुरक्षित निकाला गया फसे हुए 6 मजदूरों को भी बचाने के प्रयास जारी
  • एसडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
  • मुख्यमंत्री स्वयं बनाये हुए है नजर पल पल की ले रहे है अपडेट

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। निर्माण कार्य में लगी टीवीएम मशीन को टनल से बाहर निकालने के लिए चल रहे कार्य के बीच निर्माणाधीन जमीन धंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन धंसने से निर्माण कार्य में लगे 8 मजदूरों के जमीन में दबने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे के बाद जमीन में दबे संभावित मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, हादसा देर शाम करीब 7.30 बजे हुआ है। फिलहाल, मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। बता दें कि, नर्मदा नदी के पानी की शहर में सप्लाई के लिए इस नहर का निर्माण कराया जा रहा है।

बरगी से बाणसागर तक जाने वाली दाए तट अंडरग्राउंड नहर कार्य के दौरान शनिवार देर शाम मिट्टी धसक गई, जिसमें करीब 9मजदूरों के दबने का अनुमान जताया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। वहीं, रेस्क्यू कर 3 मजदूरों को सुरक्षित जमीन से निकाल लिया गया है। इनके नाम दीपक, नर्मदा, मुन्नी दास, बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब भी करीब 6मजदूर अभी भी जमीन में ही दबे हुए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सुनील यादव ब्यूरो कटनी

सुपरवाइजर की भी तलाश की जा रही है
आपको बता दें कि, जिन लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उनमें एक सुपरवाइजर भी शामिल हैं। निर्माण कार्य के रिकॉर्ड के अनुसार, सुपरवाइजर गोरेलाल, रवि, विजय कुमार, मोतीलाल, इंद्रमणि की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जमीन में दबे सभी मजदूर सिंगरौली जिले के निवासी हैं।

सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय बहोरीबंद विधानसभा से विधायक प्रणय पांडे मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहींं, कलेक्टर एसपी से लगातार रेस्क्यू के संबंध में चर्चा कर रहे। हैं मजदूरों को बचाने के लिए रेस्कयू जारी है।