बैतूल

युवक की कुएं में गिरने से मौत

Scn news india

राजेश साबले तहसील ब्यूरो 

बैतूल मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम दोंडवाड़ा में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बता दें कि शिवराज पंडाग्रे अपने बालक के साथ अपने ही खेत में फसल को पानी देने गया था जहां वह पाइप उठाकर दूसरी जगह ले जा रहा था तभी पाइप के कुए के पास एक पेड़ से टकराने के कारण शिवराज का पैर फैसला और वह पास के कुएं में जा गिरा घटना के वक्त है उसका बालक जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष है वह वहां मौजूद था उसी ने बगल के खेत वालों को यह सूचना दी कि पापा कुएं में गिर गए हैं शिवराज के कुए पर मुंडेर भी नहीं थी इसी कारण से हादसा हुआ अगर हुए पर मुंडेर होती तो शायद शिवराज की मौत नहीं होती खेड़ी सावलीगढ़ चौकी से चंद्र किशोर रघुवंशी ने बताया कि घटना शाम 5:00 बजे की है जब शिवराज पंडाग्रे उम्र 35 वर्ष डोंट वाड़ा निवासी अपने खेत में पानी देने गया था तब यह घटना घटी घटना स्थल पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शाम को गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।