कटनी

नशे में डूबा रहा बचपन-जिम्मेदार कौन …..?

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव की रिपोर्ट 

कटनी जिले के बड़वारा तहसील में अवैध नशे का कारोबार गांव-गांव में फल फूल रहा है जिसकी गिरफ्त में कच्ची उम्र के मासूम बच्चे भी आ रहे हैं ऐसा ही एक संवेदनशील वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हम उम्र के तीन मासूम बालक नशे में मदहोश है । इनमें से एक बालक बेहोशी की अवस्था में जमीन पर गिरा पड़ा है और उसके साथी उसे उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसा लग रहा है की तीनों ने शराब या अन्य किसी नशे का सेवन कर रखा है।  “हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते”- कि आखिर माजरा क्या है लेकिन स्कूल में पदस्थ
शिक्षकों की माने तो बच्चे शराब पीकर क्लास में भी आ जाते हैं । हालांकि वायरल वीडियो देखने के बाद क्षेत्रीय विधायक मामले को विधानसभा तक ले जाने और धरना प्रदर्शन की बात कहते नजर आ रहे हैं वही इस घटना के लिए जिला प्रशासन को भी पत्र भेजा है लेकिन इससे एक बात तो साफ जाहिर होती है कि शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद है।

( माननीय (न्यायालय )सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एवं  डिजिटल मीडिया  आईटी एक्ट -21 अंतर्गत  नाबालिगों की पहचान गुप्त रखने हेतु मास्किंग का प्रयोग किया  गया है। उक्त  घटना का वीडियो हमारे पास सुरक्षित है – संपादक )

प्रतिभा तिवारी (शिक्षिका)

स्कूल के शिक्षक

विजयरघवेंद्र सिंह

विधायक काँग्रेस बड़वारा