भिंड

जिला अस्पताल में नर्स की गोली मारकर हत्या

Scn news india

मनोहर

भिण्ड -जिला अस्पताल में  शाम को वार्डबाय ने  आईसीयू वार्ड में घुसकर नर्स की   गोली मारकर हत्या कर दी। नर्स का नाम नेहा चंदेला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया ।  वही गोली मारने के बाद वार्डबॉय  सीधे थाने पहुंच गया  और आत्‍मसर्पण कर दिया। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी  ने नर्स को गोली क्यों मारी।  चर्चा प्रेम प्रसंग होने की आशंका जताई जा रही  है। पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि घटना की वजह क्या थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच व् पूछताछ कर रही है।