दतिया

श्री खेरापति मंदिर में चढ़ेगा 101 किलो बजनी घंटा, 15 फिट विशाल प्रदेश द्वारा का कार्य प्रारम्भ

Scn news india

 

बड़ौनी से सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

श्री खेरापति युवा सेवा समिति जिगना एवं समस्त ग्रामीण जनों के सहयोग से ग्राम जिगना के श्री खेरापति मंदिर पर  101 किलो का बजनी घंटा चढ़ाया जा रहा है।  वहीँ अनिल मोदी जिगना ने बताया की  15 फिट का विशाल दरवाजा बनाया जा रहा।

बता दें कि आज दिनांक 10 फरवरी गुरुवार दोपहर ग्राम पंचायत जिगना के श्री खेरापती मंदिर पर दतिया ग्रामीण क्षेत्र का पहला बजनी घंटा चड़ाया जा रहा है।  श्री खेरापति युवा सेवा समिति जिगना हमेशा सामाजिक धार्मिक कार्य करने में हमेशा तत्पर रहती है इस मौके पर श्री खेरापति मंदिर पुजारी महंत बादाम झा ने मीडिया को बताया भगवान श्री हनुमंत लाल जी की कृपा से हमारे गांव में सुख समृद्धि बनी हुई है।  इस मौके पर ग्रामीण एवं समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया श्री खेरापति युवा सेवा समिति से अध्यक्ष अनिल कुमार मोदी उपाध्यक्ष राजकुमार (छोटू सेन) सदस्य नितिन मिश्रा राहुल शिवहरे राजा साहब परमार अरविंद विश्वकर्मा पेयजल समिति जिगना अध्यक्ष श्री राहुल सेन टिंकू मिश्रा (चंद्रशेखर) निशांत झा सतेन्द्र बड़ौनिया नृपेंद्र राजा परमार दीपक मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।