ट्रक कार टक्कर में घायल 6 लोगों में से एक युवक की मौत
राजेश साबले तहसील ब्यूरो
खेड़ी सावलीगढ़- देर शाम कल हुए ट्रक कार टक्कर में घायल 6 लोगों में से एक युवक चरण सिंह चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। चरण सिंह खेड़ी सावलीगढ़ का निवासी था। इसके आलावा अन्य घायलों में 3 सावलीगढ़ के व 2 हिवरखेड़ी के है। चरणसिंह चौहान कार चला रहा था। जानकारिनुसार ये सभी आमला के पास किसी धार्मिक स्थल पर चोटी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान करंजी नाला ले पास हादसे का शिकार हो गए।