भोपाल

पीएमजीएसवाई की सड़कों की शिकायत सीपी ग्राम्स पोर्टल पर करें – कमिश्नर श्री सक्सेना

Scn news india

मनोहर

संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों से संबंधित शिकायत सीपी ग्राम्स पोर्टल पर की जा सकती है। सड़क संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत जैसे सड़क खराब होने, उसमें गढ्ढे होने एवं अन्य प्रकार की इससे संबंधित शिकायत सीपी ग्राम्स पोर्टल पर की जा सकती है। शिकायत करने के लिये सीपी ग्राम्स एप डाउनलोड करके भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। श्री सक्सेना ने यह बात आज यहाँ मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कही। बैठक में ग्वालियर संभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री सक्सेना ने बताया कि ग्वालियर संभाग में कहीं भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क खराब दिखे तो शिकायत करें। इसमें कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। उन्होंने संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए‍ कि वे अपने जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखें कि वे भी कहीं भी खराब सड़क देखते हैं तो शिकायत करें। उन्होंने बताया कि https://pgportal.gov.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा CPGRAMS एप डाउनलोड करके भी शिकायत की जा सकती है ताकि खराब सड़कों की मरम्मत हो सके।

संभागीय कमिश्नर श्री सक्सेना ने स्वच्छता के संबंध में बताया कि सबसे स्वच्छ एवं सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। इसमें जिला स्तर के कार्यालयों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा संभाग स्तर पर भी तीन पुरस्कार दिए जायेंगे। उक्त पुरस्कार पाने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय एवं संभाग स्तरीय कार्यालय स्व-मूल्यांकन प्रपत्र भरेंगे। इस प्रपत्र में स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता एवं उपयोगिता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा संचालन, रख-रखाव एवं जागरूकता संबंधी जानकारी भरना होगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्व-मूल्यांकन अंक निम्नानुसार होंगे, जिसमें उक्त सभी घटकों के लिये अधिकतम 25 – 25 अंक रखे गए हैं। स्वच्छता में प्रथम  स्थान पर आने वाले जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुखों को 23 फरवरी को पुरस्कार देने के लिए ग्वालियर बुलाया जायेगा एवं द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार जिला स्तर पर ही प्रदान किए जायेंगे। इसी प्रकार संभाग स्तरीय पुरस्कार संभागीय आयुक्त द्वारा प्रदान किए जायेंगे।