रामकथा में अतुल जी महाराज ने लता मंगेशकर जी को 2 मिनट का मौन रखकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
राजेश साबले
छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले के चंदन गांव में चल रही रामकथा कार्यक्रम स्थल पर श्री अतुल जी महाराज द्वारा स्वर-कोकिला भारतरत्न महान गायिका स्व. लता मंगेशकर जी को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि व्यासपीठ से अर्पित की गई । अतुल जी महाराज ने कहा कि गीत-संगीत के प्रति समर्पण से परिष्कृत लता मंगेशकर का व्यक्तित्व शालीनता, सौम्यता व आत्मीयता की त्रिवेणी रहा जो कला साधकों को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। अपनी सुमधुर अमर आवाज से लता दीदी सदैव हम सभी के बीच बनी रहेगी।