घायल तेन्दुए को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया

Scn news india

मनोहर 

भोपाल-नरसिंहगढ़ अभयारण्य से गंभीर अवस्था में एक मादा तेन्दुए को रेस्क्यू कर शनिवार को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में लाया गया है।

डॉ. अतुल गुप्ता एवं चिकित्सक दल द्वारा तेन्दुए का गहन परीक्षण किए जाने पर प्रथम दृष्टया जहर से पीड़ित होना पाया गया। इसकी उम्र 2 वर्ष की है। मादा तेन्दुए को सघन चिकित्सा में रखा गया है।