विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य दिवस कार्यक्रम एवं जिला बैठक हुई संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन 4 तारीख दोपहर 1:00 बजे सारणी के मुख्य मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर मे गई। सारणी प्रखंड में प्रतिवर्ष होने वाला यह कार्यक्रम दिन भर मंदिर परिषद में धूम धाम से चलता रहा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने बताया कि सारणी प्रखंड के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी और संगठन के प्रांत एवं विभाग के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत भव्य बैठक से हुई में सर्वप्रथम प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने संघ के गीत गाकर सभी एव कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया इसके पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रांत पदाधिकारी, ,श्री कृष्ण कांत गावंडे जी शौर्य दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए बजरंगी यो को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल का यह कार्यक्रम यह तो एक भव्य बैठक आयोजित करके करना था या फिर सौर संचलन निकाल कर करना था सारणी प्रखंड द्वारा यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आज के दिन समाज के कलंकी ढांचे को गिराया गया था तब से ही शौर्य दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है मध्य भारत प्रांत में बजरंग दल का शौर्य संचलन सप्ताह चल रहा है इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता बजरंग दल की गणवेश में मुख्य मार्ग से पथ संचलन निकालते हैं सारणी प्रखंड में विशाल बैठक का आयोजन कर शौर्य दिवस की विषय को विस्तृत से रखना भी पर्याप्त है ,विभाग मंत्री श्री प्रितिवर्धन चतुर्वेदी जी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सामने विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की एवं आने वाले सभी कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाने के लिए सभी कार्यकर्ता आग्रह भी किया उन्होंने कहा कि संगठन के सभी कार्यक्रम सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना है.
तत्पश्चात बैठक में उपस्थित के संगठन मंत्री महेश करण जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कि संगठन के सभी कार्यक्रम बजरंगी यों को समाज के साथ मिलजुल कर करने हैं एवं राम मंदिर निर्माण में सहभागिता निभानी है एवं समाज के संपूर्ण सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एकजुटता से ही संगठन की नींव रखी जाती है इसके पश्चात शौर्य दिवस के कार्यक्रम के समापन के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था इसमें सभी बजरंगी ओ एवं राहगीरों ने ने भंडारा भी ग्रहण किया।
तत्पश्चात जिला बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई बैठक कार्यकर्ता मधु जगदेव को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया बैठक में प्रमुख रूप से बजरंग दल जिला संयोजक वतन मिश्रा जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे भगवाधारी कार्यकर्ता बिट्टू यादव प्रखंड अध्यक्ष राकेश वस्त्राने प्रखंड सह संयोजक शक्ति बेले संगत शास्त्री मनोज परिहार आनंद राज महाराज नगर संयोजक निशांत मंडारे एवं महेंद्र पचोरिया पारस आठनेर इंद्र देव प्रजापति नगर मंत्री उमेश चौहान जय सिंदूर आकाश गुजरे दिलीप पटेल रवि खंडारे दयाराम पवार अजय बेलवंशी सहित सैकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे ठीक है