अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों की धरपकड़ लगातार जारी

Scn news india

उजेन्द्र कुमार 
● आज थाना भाटापारा ग्रामीण एवं सरसींवा पुलिस की कार्यवाही
● पुलिस द्वारा कुल 03 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
● आरोपियों से कुल 65 पाव देसी मदिरा मसाला एवं 32 लीटर कच्ची शराब जप्त
● थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपियों से एक मोटरसाइकिल क्र. CG22 6159 भी किया गया जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण एवं सरसींवा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 03 कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कुल 65 पाव देसी मदिरा मसाला एवं 32 लीटर कच्ची शराब तथा एक मोटरसाइकिल क्र. CG22 6159 जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

01. भुनेश्वर रात्रे पिता फिरत रात्रे उम्र 28 साल ग्राम मंधईभाठा थाना सरसीवा से 32 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
02. विजय कुमार वर्मा पिता चिंताराम वर्मा उम्र 22 वर्ष
03. गेंद लाल वर्मा पिता ललित वर्मा उम्र 24 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण से 65 पाव देसी मदिरा मसाला एवं एक मोटरसाइकिल क्र. CG22 6159 जप्त