12 तारीख को बैतूल आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
राजेश साबले तहसील ब्यूरो
बैतूल -पूर्व का निर्धारित कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 12 फरवरी को बैतूल आने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के बैतूल आने की सूचना पर प्रशासन तैयारी में जुट गया है लोक निर्माण के अधिकारी हेलीपेड के लिए जगह चयन के लिए जुट गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 फरवरी को मुख्यमंत्री के आने की सूचना है। इसके बाद अधिकारी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि किन-किन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान फसल बीमा की राशि वितरण करने व पार्टी के बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा कुछ निर्माण कार्यों के भूमि पूजन कर सकते हैं इसके साथ ही जिले के लिए कई बड़ी योजना की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन स्थल निर्धारित नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि बैतूल बाजार या बेतूल मैं कार्यक्रम हो सकता है।