बैतूल

रेड रोज शोभापुर, आरटीएच पाथाखेड़ा, ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 16 मे पहुंची

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • रेड रोज शोभापुर, आरटीएच पाथाखेड़ा, ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 16 मे पहुंची
  • सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी मैत्री मैच में बगड़ोना व्यापारी संघ को 6 विकेट से हराया

सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैत्री मैच सतपुड़ा व्यापारी संघ सारणी और व्यापारी संघ बगडोना के बीच खेला गया। व्यापारी संघ सारणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया मैत्री मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए व्यापारी संघ सारणी ने निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 77 रन बनाए 78 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्यापारी संघ बगडोना ने 8 ओवर खेलते हुए 4 विकेट खोकर महज 60 रन ही बना पाई और यह मैच व्यापारी सारणी 18 रन से जीत गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित रहे जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया 13 रन 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने जिनको मैन आफ द मैच का पुरुस्कार सारनी व्यपारी संघ के अध्यक्ष अरविन्द सोनी,शब्बीर बेदी,हरिश पाल,बिट्टू सरदार,द्वारा दिया गया। आज के दिन का दूसरा मैच आरसीसी पाथाखेड़ा और रेड रोज शोभापुर के बीच खेला गया।

जिसमें आरसीसी पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 101 रनों का लक्ष्य रेड रोज शोभापुर के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड रोज शोभापुर ने 10 वें ओवर में 102 रन 4 विकेट खोकर हासिल कर लिए और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रेड रोज शोभापुर के राहुल इक्का जिन्होंने बल्ले से 26 रन और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। तीसरा मैच एस टी पी एस सारणी और आरटीएच पाथाखेड़ा के बीच खेला गया एस टी पी एस सारणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 77 रन बनाए एवं 78 रनों का लक्ष्य आरटीएच पाथाखेडा के सामने रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरटीएच पाथाखेड़ा ने 8 वे ओवर में 5 खोकर 80 रन बनाकर 5 विकेट से यह मैच जीत लिया।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजा पटेल जिन्होंने अपने पारी में 27 रन बनाए मैन ऑफ द मैच बने। आज के मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सारणी के सफाई दरोगा ललित सोना जीवन लाल बोही सतपाल सोनी छंगा प्रसाद परिहार वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद महेंद्र पवार ओमप्रकाश सिंह रामजन्म सिंह देवमन डेहरिया पूर्व पार्षद संतोष राजेश , नमन इंटरप्राइजेज के संचालक प्रमोद कुमार सिंह रंजीत सिंह जीपी सिंह सुभाष सिंह नन्हे सिंह अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे योगेश बर्डे राजा गोहे संजीत चौधरी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।