जघन्य हत्याओं का पुलिस कप्तान ने किया खुलासा, पत्थर पटक कर हत्याओ को दिया था अंजाम साइको किलर
संवाददाता सुनील यादव
कटनी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक साइको किलर को पकड़ा है जो लोगो के ऊपर पत्थर पटक कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था। पूरे मामले का खुलासा पुलिस प्रेसवार्ता के माध्यम से करते हुए एसएसपी सुनील जैन ने बताया की माधवनगर थानांतर्गत पिपरौंध के पास एक विकलांग बुजुर्ग का शव मिला था जिसकी हत्या पत्थर से पटक-पटक कर करना प्रतीत हुआ। जिसके 2 दिन बाद ही कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ इलाके में भी इसी पेटर्न में 34वर्षीय चंद्रशेखर निषाद का शव मिला जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की शिनाख्त करते हुए उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी इंद्रानगर का निवासी निकला जिसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस को सूत्रों से पता चला की आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में पुल के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वही आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी कैलाश चौधरी ने दोनो हत्याओं को कारित करना कबूल किया। वही हत्या की वजह शराब पीने के लिए पैसा मांगना बताया गया एसएसपी सुनील जैन ने बताया की आरोपी कैलाश चौधरी का पुराना पुलिस रिकॉर्ड है जिसमे हत्या करना, हत्या करने की कोशिश, जुआ सट्टा एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज था जिस पर हाल ही में आरोपी बाहर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मुलायजा करा के उसे न्यायालय के समक्ष पेशकर दिया है।
सुनील कुमार जैन, एसएसपी