चार फरवरी को बिजली कटौती शेड्यूल
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 फरवरी को 11 केव्ही टिकारी फीडर का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों अष्ट विनायक कॉलोनी, सिद्धी विनायक कॉलोनी,गंगोत्री कॉलोनी, शांती नगर, न्यू फ्रेन्डस कॉलोनी, ग्रीन वैली, कमानी गेट, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बच्चाजेल चौक, अखाड़ा चौक, ईसाई चौक, गुल्हाने आटा चक्की, नागदेव मंदिर, भुजलियाघाट, ग्रीन स्टेट, पानकर किराना, संगीत सरिता, थाना चौक, देशबन्धु वार्ड, मोती वार्ड आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी।