आरती पटेल बनी जिला अध्यक्ष (महिला उत्पीड़न विभाग)
ब्यूरो रिपोर्ट
होशंगाबाद -आरती पटेल जी को जिला अध्यक्ष बनने पर सोनिया गांधी बिग्रेड के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष मनोज बामने जी, जिला कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रमेश बामने जी(वरिष्ठ नेता) जिला उपाध्यक्ष मयूर सराठे , शेख इमरान समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते एवं फूल माला देकर शुभकामनाएं दी।