सराड़गांव के पास युवक पर चलाई गोली , चूका निशाना तो चाकू से किया हमला

Scn news india

राजेश साबले तहसील ब्यूरो बैतूल 

बैतूल -टेलिफोन कॉलोनी निवासी विरेंद्र जगदेव पर अपने ही साथियों ने  विवाद होने पर गोली चला दी।  जब निशाना नहीं लगा तो धारदार हथियार से वीरेंद्र को घायल कर दिया।  वीरेंद्र जगदेव पर हुए हमले के बाद कुछ लोगों ने हंड्रेड नंबर बुलाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां वीरेंद्र का इलाजचल रहा  है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी सावलीगढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम सराड के पास यह वारदात हुई  है।

मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पर हमला पैसे के लेनदेन को लेकर  होना बताया जा रहा है। बैतूल  टेलिफोन कॉलोनी निवासी विरेंद्र जगदेव को अपने ही साथियों ने गाड़ी पर बैठा कर सराड़गांव के पास ले कर आये पर पैसे लेनदेन पर विवाद किया।  विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने फायर कर दिए।  और जब  निशाना चूका तो फिर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना खेड़ी सावली को चौकी में की गई जिसकी जांच खेड़ी सावलीगढ़ पुलिस कर रही है पुलिस चौकी उसे बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना का खुलासा हो जाएगा।