बैतूल

गन्ने के खेत में लगी आग लाखों का नुकसान

Scn news india

 राजेश साबले तहसील ब्यूरो बैतूल  

खेड़ी सावलीगढ़ से अखटवाड़ा रोड पर गन्ने के खेत में अचानक आग लगने से लाखों के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है।  आग ;लगने का कारण अज्ञात है।  लेकिन आग से हीराबाई राठौर के खेत में लगभग  5 एकड़ की गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है कृषक हीराबाई राठौर ने बताया कि आग लगने से करीब 2 से ₹300000 का नुकसान होना तय है आगजनी की सूचना दमकल विभाग को देते ही दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया अगर दमकल विभाग की थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो और भी नुकसान हो सकता था दमकल विभाग की सतर्कता से बहुत बड़ी घटना को टाला जा सका है। शॉट सर्किट आग लगाने का अंदेशा जताया जा रहा  है।