जगन्नाथ से गर्ग चौराहा तक हुई सीमांकन प्रक्रिया
सुनील यादव कटनी
- जगन्नाथ से गर्ग चौराहा तक हुई सीमांकन प्रक्रिया
- मास्टर प्लान के अनुसार सड़क होगी चौड़ी, गंभीर समस्या से मिलेगी निजात
कटनी. शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग गर्ग चौराहा से लेकर जगन्नाथ तिराहा तक यातायात की गंभीर समस्या बनी हुई है। सड़क चौड़ीकरण के लिए कई बार योजना बनी, लेकिन अबतक सार्थक पहल नहीं हुई है। अब एकबार फिर प्रशासन व नगर निगम से मार्ग को मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ा करने की योजना बनाई है, जिसके लिए रविवार सुबह से सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हुई।
तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को गर्ग चौराहा से लेकर जगन्नाथ तिराहा तक अतिक्रमण हटाने के लिए सीमांकन प्रक्रिया हुई। मास्टर प्लान के अनुसार रोड का चौड़ीकरण होना है। सेंट्रल लाइन से नाप होगी। दो सप्ताह में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जगन्नाथ तिराहा से लेकर तिलक राष्ट्रीय स्कूल तक व तिलक राष्ट्रीय स्कूल से लेकर गर्ग चौराहा तक दूसरी टीम ने माप की।