वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिला संयोजक बने अखिलेश तिवारी
ब्यूरो सारनी
- वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिला संयोजक बने ,,,,, अखिलेश तिवारी
- भारतीय मजदूर संघ से संबंधित वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रांत स्तरीय बैठक भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय टेगड़ी भवन में संपन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी मांगीलाल पंडित द्वारा की गई बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से जुड़े कई मसलों पर चिंतन मंथन विस्तार पूर्वक किया गया बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निदान जल्द ही किस प्रकार किया जा सकता है इन सब विषयों को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में परिसंघ के विस्तार को भी मध्य नजर रखते हुए बैतूल जिले की जिम्मेदारी श्री अखिलेश तिवारी को सौंपी गई बैठक में सर्व सहमति से बैतूल के लिए श्री अखिलेश तिवारी को जिला संयोजक नियुक्त किया गया जिस पर बैठक में उपस्थित प्रदेश के अन्य जिले के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति जताई गई।
बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री अखिलेश तिवारी ने कहा कि समाज में देशभर में हमारे संघ के अनेकों अनेक कार्य चल रहे हैं ज्यादा महत्वपूर्ण कार्यों में कुटुंब प्रबोधन उभरती हुई पीढ़ी को संस्कारित करना पर्यावरण सेवा कार्य आदि है साथ ही वृद्धा आश्रम में विशेष सुविधाएं मुहैया कराना एवं वरिष्ठ नागरिकों को लाइन में लगने जैसी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े एकल खिड़की से कार्य हो एवं सामाजिक सुरक्षा ऐसे विषय प्रमुख है इनकी नियुक्ति पर सारणी बचाओ समिति एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी भारतीय मजदूर संघ के नेता सुदामा सिंह समाजसेवी रघुनाथ मालवीय व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम मदान विहिप जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज कुनबी समाज के प्रचार सचिव विजय पढ़ लक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक तिवारी स्वदेश तिवारी मठारदेव मेला समिति के सचिव अमरीश रघुवंशी ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष दीनदयाल रघुवंशी ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बधाइयां प्रेषित की