टीआई एक प्रेम कथा में नया मोड़ “पति” जैसा नहीं “पिता” जैसा रखा बोली कांस्टेबल
ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल
प्रदेश में पुलिस विभाग में चर्चित कहे या बहुचर्चित “टीआई एक प्रेम कथा” का मामला हंगामे के बाद अब शांत होता नजर आ रहा है। कारण आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल ने सप्ताह भर के भीतर अपना बयान बदल लिया है। खुद को प्रेग्नेंट और टीआई को पति जैसा बताने वाली अब क्या वजह है कि अब उन्हें पिता केयरटेकर बता रही है। अच्छी बात है मददगार होना। हमें इनकी निजी जिंदगी से क्या वास्ता। लेकिन जब बात सामाजिक हो या कानूनी तो सवाल उठना लाजमी है। की 25 वर्षीय महिला पहले सच बोल रही थी या अब ………?
यदि पहले सच बोल रही थी तो उंगलियां विभाग पर उठती है। की पुलिस महिलाओं के मामले में कितनी संवेदनशील है। पुलिस ने 7 दिन होने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की। मामला मीडिया में आने के बाद कटनी एसपी ने टीआई को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी किए थे।
और यदि अब सच बोल रही है। तो एक पुलिस अधिकारी पर झूठा आरोप लगाने और उनकी छबि को धूमिल करने के साथ प्रदेश के साथ देश भर में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग की छबि धूमिल करने के लिए क्या विभाग उसे बर्खास्त कर कानूनी कारवाही करेगा ………..?
बता दे कि महिला आरक्षक और टीआई के प्रेम प्रसंग के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। टीआई पर शोषण और प्रताड़ना के आरोप लगाने के 7 दिन बाद पीड़ित महिला आरक्षक अब उन्हें पिता तुल्य बता रही है। सूत्र बताते है कि महिला आरक्षक ने कटनी एसपी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। जो सप्ताह पूर्व जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को फोन करके टीआई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। टीआई से शादी करवाने की मांग पर अड़ी थी। उसके बदले हुए बयान कई आशंका को जन्म दे रहे हैं , क्या उस पर विभागीय दबाव बनाया गया और बयान बदलवाए गए हैं।
बरहाल कांस्टेबल का कहना है कि उसने कहीं भी टीआई के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की , निजी परेशानियों से उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया था। लॉकडाउन में उसकी तबियत खराब होने पर टीआई ने उसकी भरपूर मदद की थी और उसका टीआई से गहरा भावनात्मक लगाव हो गया था। अब वह कोई कारवाही नहीं चाहती।
हालांकि थानेदार संदीप अयाची ने बरही में कई मामलों में अपराध पर अंकुश लगाने में अहम् भूमिका निभाई है। वही बात करे सामजिक गतिविधियों की तो एक वाक्या हमें याद है जिस में कटनी जिले में वर्षों से अलग रह रहे दंपती की दोबारा शादी करा कर पुलिस ने टूटे हुए घर को दोबारा बसा दिया। और बरही थाने में ही दंपती की शादी करा पुलिस बाराती बनी नजर आई थी ।