कटनी

पुरैनी में निर्माणाधीन मकान छत भसकने से 2 मजदूरों की मौत ,आधा दर्जन लोग हुए घायल

Scn news india

सुनील यादव कटनी 
कटनी -कुठला थानांतर्गत पुरैनी में बन रहे मकान जिसका पोर्च की ढलाई हो रही थी उसी समय लगी सन्टिंग और लोहे के बने जाल में भरे गए सीमेंट और कंक्रीट का वजन से ढलाई व जालियां भरभराकर टूट कर नीचे आ गई,और उस पर काम कर रहे मजदूर दबकर मर गए, कुछ मजदूर घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

जे सी बी मशीन और हाइड्रा मशीन से बड़े वजनदार पिलर को मकान के बाहरी हिस्से में ढलाई किया जा रहा था वो गिरने से मजदूर दबकर मरे और घायल जो अतिगम्भीर हालात में भर्ती किये गए उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

कटनी सी एस पी, शशिकांत शुक्ला

नगर निगम क्षेत्र में मकान निर्माण में नक्सा पास कराने के बाद निर्माण कार्य कराया जाता है और मकान मालिक ने जिस ठेकेदार से कार्य करवाया जा रहा था, और लेबर ठेकेदार जो निर्माण में करवा रहा था उसकी लापरवाही का नतीजा है कि तीन मजदूर अकाल मौत हुई।

पुलिस व नगर निगम ने रेस्क्यू कर शवो को बाहर निकाल अस्पताल भेजा और पुलिस ने जाँच करने की बात कही है ।