पॉश एरिया में महंगे वाहनों में तोड़फोड़ करने का मामला गरमाया, DCP ने थाना प्रभारी और एसआई को किया निलंबित
एड.फैजान पटेल
बीते रविवार राजधानी भोपाल में पॉश एरिया में महंगे वाहनों में तोड़फोड़ करने का मामला गरमा गया है। घटना का वीडियो वॉयरल होने के बाद DCP रियाज इकबाल श्यामला हिल्स थाना प्रभारी एलडी मिश्रा और कोहेफिजा के सब इंस्पेक्टर विनोद पांडे को सस्पेंड कर दिया है। वहीँ मामले में पुलिस ने चार नाबालिग हाई प्रोफाइल स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को गिरफ्तार किया है।
बता दें की ये चारों छात्र वोल्वो और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों के कांच फोड़ते और वीडियो बनाते रहे। जिसमे कोहेफिजा और श्यामला हिल्स जैसे पॉश एरिया में बंगलों के बाहर खड़ी 10 महँगी गाड़ियों के पत्थर मारकर कांच फोड़ दिए। जिनकी करतूत ही उन्हें ले डूबी। वॉयरल वीडियो ने उन्हें पकड़वा दिया। मामला उजागर होने के बाद DCP रियाज इकबाल ने श्यामला हिल्स थाना प्रभारी एलडी मिश्रा और कोहेफिजा के सब इंस्पेक्टर विनोद पांडे कोनिलंबित कर दिया है। इन दोनों पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं देने एवं लापरवाही बरतने के साथ केवल NCR काटकर मामला दबा देने का आरोप है । इन नाबालिगों को के साथ उन्हें गाड़ियां देने वाले पेरेंट्स के खिलाफ भी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।