भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने पर समर्थक ने निकाल लिया रिवॉल्वर,वीडियो वायरल
एड.फैजान पटेल
मीराँपुर विधानसभा पर भाजपा के बाहरी प्रत्याशी का विरोध लगातार तीव्र होता जा रहा है ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर कार चालक ने रिवॉल्वर निकाल लिया। पुलिस के उड़नदस्ते प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गाड़ी की तलाशी लेकर चेक करने के दावे कर रही है इसके बावजूद सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की गाड़ियों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। मीराँपुर विधानसभा के बाहरी प्रत्याशी के ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद समर्थक द्वारा तमन्चा दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।