मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान का शुभारंभ
प्रवीण सोनी
सारनी। पावर इंजीनियर्स एंड एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम के द्वारा जय स्तंभ चौक सारणी से किया गया जिसमें सभी आमजन को एवं बस में बैठने वाले यात्रियों और छोटी दुकान वाले को भी मास्क के प्रति जागरूक किया गया एवं मास्क का महत्व बताया आप की सुरक्षा के लिए मास्क बहुत जरूरी है।
यह बात आम जन यात्री एवं फुटकर दुकान विक्रेताओं को बताई एवं सभी से आग्रह किया कि घर से निकलते समय ही घर से एक मास्क लेकर निकले एवं भीड़ भाड़ में अपने आप को आप बचा सके अभियान का मुख्य उद्देश्य है नगरी क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें एवं शासन द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया है उसमें सभी युवा बुजुर्ग वैक्सीनेट हो उसको लेकर भी युवाओं में जन जागरण अभियान किया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रवीण सोनी भाजपा आईटी सेल जिला सहसंयोजक,दिनेश यादव,ठेका मजदूर संघ उपाध्यक्ष,राकेश नामदे जिला सहमंत्री भारतीय मजदूर संघ अजय डांगी, विनि रॉय, मुकेश उपराले, राहुल यादव, हितेश मोरे, नदीम हैदर, नितेश कवडकर, उपस्थित रहे।