राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से विजिटर एंट्री बंद
एड.फैजान पटेल
- राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से विजिटर एंट्री बंद
- आज से नहीं जा सकेंगे आमजन एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर
- सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री की गई बंद
- 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई है विजिटर्स एंट्री बंद
- हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को 10 दिन के लिए की जाती है विजिटर्स एंट्री बंद
- 20 जनवरी से 30 जनवरी तक नहीं जा पाएंगे परिवार के लोगो को लेने परिजन टर्मिनल के अंदर
- 10 दिन एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर से ही करना पड़ेगा यात्रियों का इंतजार
भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) फिलहाल विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है. विजिटर काउंटर 30 जनवरी तक बंद रहेगा। यात्रियों को छोड़ने और लेने आने वाले व्यक्तियों और विजिटरों के लिए पास नहीं बनाए जाएंगे। यह निर्णय 26 जनवरी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। बता दे कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिवर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को 10 दिनों के लिए विजिटर्स एंट्री बंद की जाती है।