24 जनवरी को सुजूकी मोटर का जॉब मेला गोविंदपुरा आईटीआई में

एड.फैजान पटेल
भोपाल-प्राचार्य, संभागीय आईटीआई गोविन्दपुरा, भोपाल ने बताया कि शासकीय संभागीय आई.टी.आई, गोविन्दपुरा भोपाल में 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सुजूकी मोटर गुजरात हंसलपुर संयंत्र बेचाराजी का प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया है।
इस अभियान में फिटर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक वाहन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डीआईसी मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, मैकेनिक ट्रैक्टर, पेंटर जनरल व्यवसायों के दक्ष युवकों का चयन किया जाएगा। 2016 से वर्ष 2020 तक के उपरोक्त क्षेत्र में आईटीआई पास आउट प्रशिक्षणार्थी इस अभियान में सम्मिलित हो सकते हैं। आयु सीमा 18 से 22 वर्ष 11 माह से अधिक नहीं होना चाहिए और वेतन 20 हजार 100 प्रतिमाह रहेगा।