बैतूल

सरपंच सचिव की लापरवाही से लोग हो रहे परेशान सीएम हेल्प लाइन में शिकायत

Scn news india

भरत साहू की रिपोर्ट

भैसदही जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धामनगाँव विगत कई वर्षों से नही हुई नाली की सफाई।  शिकायत कर्ता नारायण अमरघड़े ने बताया कि उनके द्वारा कई बार पंचायत जाकर सरपंच सचिव को शिकायत दर्ज की पर सफाई नही हुई।  जहाँ एक तरफ मोदी जी स्वच्छ  भारत अभियान चला रहे है वही सरपंच सचिव इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।वार्ड मेम्बर रामा पटेल  सड़को  पर कीचड़ फेल रहा है। सरपंच सचिव सुनते नहीं। 6 साल में अभी तक कोई मीटिंग भी नही हुई है।   गाँव के ही तोताराम पटेल का कहना है कि गाँव मे पंचायत है कहां , यहाँ तो सरपंच सचिव की मनमानी चल रही है यहाँ कीपंचायत  केवल नाम की रह गई है यहाँ पर जो भी सचिव आते है घोटाला और सिर्फ घोटाले कर के चले जाते है। ग्रामीणों ने पंचायत की लापरवाही की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की है।