अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर एक युवक की मौत एक की हालत गम्भीर
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- सांईखेड़ा ससुन्द्रा के बीच भिलावा वाली टेक के पास बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम 7:30 बजे सांईखेड़ा निवासी राजा पवार उम्र 27 वर्ष व उसका दोस्त गोलू सोनी सांईखेड़ा से ससुन्द्रा किसी कार्य से जा रहे थे रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों गम्भिर रूप से घायल हो गए जिन्हें डायल 100 की मद्दत से जिला अस्पताल में पहुचाया गया गोलू सोनी को सर में मार लगने के कारण जिला अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते में ही तोडा दम व राजा पवार को गर्दन व पैर में लगी चोट जिसका बैतूल के राठी अस्पताल में चल रहा ईलाज भारी वाहन की आवाजाही के कारण आये दिन हो रहे है हादसे बड़े ट्रक व रेत से भरे डम्फर बेरियल बचाने के चक्कर में ससुन्द्रा सांईखेड़ा होकर मुलताई की ओर गुजरते है जिनपर नाही आरटीओ विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है नही पुलिस विभाग द्वारा जिसके कारण बेख़ौफ़ होकर भारी वाहन दिन रात चलते रहते है।